Nubia Z60 Ultra Launched : नूबिया ने अपने सब-ब्रैंड ZTE के तहत अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन नूबिया जेड60 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। लेटेस्ट Nubia स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर डिटेल…
Table of Contents
नूबिया ज़ेड60 अल्ट्रा की कीमत – Nubia Z60 Ultra Price in hindi
नूबिया ज़ेड60 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 डॉलर (करीब 49,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 649 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 779 डॉलर (करीब 65,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।
नूबिया जेड60 अल्ट्रा का स्पेसिफिकेशन्स -Nubia Z60 Ultra Features in Hindi
- नूबिया जेड60 अल्ट्रा स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है।
- यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyOS14 के साथ आता है।
- हैंडसेट में 6.8 इंच फुलएचडी (1,116×2,480 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
- स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 400ppi है।
- स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- डिवाइस में 8 जीबी व 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।
Nubia Z60 Ultra camera quality in hindi
- कैमरे की बात करें तो Nubia Z60 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- डिवाइस में 50 मेगापिक्सल 35mm Sony IMX800 सेंसर है जो OIS और अपर्चर एफ/1.59 के सात आता है।
- हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर और 64 मेगापिक्सल 85mm टेलिफोटो कैमरा है जो OIS सपोर्ट करते हैं।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कि लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है।
इसे भी पढ़े: SBI ने नए साल पर दी बड़ी खुशखबरी , 21 से 58 साल वालों को दे रहा 20 लाख तक का लोन, बिना कोई प्रोसेसिंग फीस के
Nubia Z60 Ultra की बैटरी
- Nubia Z60 Ultra को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।
- डिवाइस का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.78mm और वज़न 246 ग्राम है।
- फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन/एसी/एक्स, ब्लूटूथ 5.4, डुअल GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- फोन में DTS HD साउंड दिया गया है। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।
- सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।