Tulsi Vivah 2023 Date: हिंदू धर्म में कार्तिक माह का बहुत ही ज्यादा महत्व है। इस माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद जागते हैं, उनके जागने के बाद ही सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू होते हैं। इसके साथ ही हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। मान्यता है कि तुलसी विवाह संपन्न करवाने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। साथ ही तुलसी जी और शालिग्राम की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। शादीशुदा जीवन में भी खुशियां बनी रहती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल कब है तुलसी विवाह इससे जुड़ी तमाम जानकारी।
Table of Contents
तुलसी विवाह 2023 कब है – Tulsi Vivah kab hai in hindi
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है। इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, इसलिए 23 नवंबर को ही तुलसी विवाह मनाया जाएगा। इसी दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह किया जाएगा।
तुलसी विवाह 2023 सुभ मुहूर्त
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे से शुरू हो रही है। इसका समापन 23 नवंबर की रात 09.01 बजे होगा। एकादशी तिथि पर रात्रि पूजा का मुहूर्त शाम 05.25 से रात 08.46 तक है। आप चाहें तो इस मुहूर्त में तुलसी विवाह संपन्न करा सकते हैं।
तुलसी विवाह पूजा की विधि
- तुलसी विवाह के लिए सबसे पहले लकड़ी की एक साफ चौकी पर आसन बिछाएं।
- गमले को गेरू से रंग दें और चौकी के ऊपर तुलसी जी को स्थापित करें।
- दूसरी चौकी पर भी आसन बिछाएं और उस पर शालिग्राम को स्थापित करें।
- दोनों चौकियों के ऊपर गन्ने से मंडप सजाएं।
- अब एक कलश में जल भरकर रखें और उसमें पांच या फिर सात आम के पत्ते लगाकर पूजा स्थल पर स्थापित करें।
- उसके बाद शालिग्राम व तुलसी के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें और रोली या कुमकुम से तिलक करें।
- तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं, चूड़ी,बिंदी आदि चीजों से तुलसी का श्रृंगार करें।
- इसके बाद सावधानी से चौकी समेत शालिग्राम को हाथों में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा कराएं।
- पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी व शालिग्राम की आरती करें और उनसे सुख सौभाग्य की कामना करें।
- साथ ही प्रसाद सभी में वितरित करें।
तुलसी विवाह के दिन करें ये काम घर में बजेगी शीघ्र शहनाई
- विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए तुलसी विवाह के दिन पांच तुलसी दल लेकर, उस पर हल्दी का टीका लगाकर श्री हरि को अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनों से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।
- अगर आप अपना मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो इस दिन ‘ॐ नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का जप करते हुए तुलसी के पौधे में केसर मिश्रित दूध अर्पित करें।
- साथ ही भगवान विष्णु को भी केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा।
- तुलसी विवाह के दिन मां तुलसी को लाल चुनरी अर्पित करें और भगवान शालीग्राम की पूजा करें। विवाह में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
- सुबह-शाम तुलसी के पास दीया जलाने से विवाह में आ रही सभी बाधा दूर हो जाती हैं। तुलसी विवाह के दिन जरूर से दीया जलाएं।
इसे भी पढ़ें: Amla Navami 2023 Date | रवि योग में आंवला नवमी आज, व्रत का मिलेगा दोगुना लाभ, ऐसे करेंगे पूजा तो धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार
Meen Rashi November 2023 in hindi | जानिए मीन राशि वालो के लिए नवंबर माह 2023 का पूरा राशिफल