UAE में रह रहे भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत के लिए सस्ती हुई फ्लाइट की टिकट, इस एयरलाइन में मिल रहा है ऑफर

संयुक्त अरब अमीरात के वह निवासी जो गर्मी के दौरान घूमने जाना चाहते हैं उनके लिए UAE की नेशनल एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने सेल की घोषणा की है। एयरलाइन अबू धाबी से कोलकाता, काहिरा, मनीला, सिंगापुर, पेरिस और लंदन समेत कई जगहों के लिए इकोनॉनी क्लास की स्पेशल रेंज की पेशकश कर रही है। इसमें रिटर्न टिकट भी शामिल हैं। यूएई से भारत की यात्रा का रूट सबसे ज्यादा व्यस्त हवाई मार्ग है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाखों भारतीय अमीरात में रहते और काम करते हैं।

UAE में रह रहे भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

एतिहाद एयरवेज ने अबू धाबी और कोलकाता के बीच दैनिक उड़ानें फिर शुरू की हैं, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सप्ताह में कुल सात नॉन-स्टॉप सेवाएं होंगी। यात्री 31 मार्च 2023 तक स्पेशल सेल वाले किराए पर अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं। 1 मई से 15 जून 2023 के बीच यात्रा की जा सकती है। अबू धाबी से कोलकाता की यात्रा रिटर्न टिकट के साथ 995 दिरहम (22,315 भारतीय रूपए) से शुरू है।

क्या है विदेश के इन जगहों का किराय- Foreign Ticket Offer 2023

UAE में रह रहे भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

  • काहिरा के लिए टिकट 2395 दिरहम (53715 भारतीय रुपए),
  • सिंगापुर के लिए 2595 दिरहम (58200 भारतीय रुपए),
  • मनीला के लिए 2495 दिरहम (55958 भारतीय रुपए),
  • पेरिस और लंदन के लिए 2795 दिरहम (62686 भारतीय रुपए) से शुरू है।

इसे भी पढ़ें: Dubai मे Job कैसे पाएं 2022 – 2023 | दुबई जॉब वैकेंसी फ्री वीजा 2022 -2023 , दुबई मैं नौकरी कैसे पाए जानिए पूरा प्रोसेस

एतिहाद एयरवेज के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर एरिक डे ने कहा, ‘हम हाल ही मे सेलिब्रेट्री फ्लैश सेल में गर्मी से पहले लोगों को स्पेशल ऑफर दिला कर खुश हैं। हम जानते हैं कि बहुत से लोग आगे के लिए उत्सुक हैं। इसलिए हमने यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया में अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देने का फैसला किया है।

UAE और भारत के बीच विमानों की डिमांड बढ़ी

एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि इस समर सेल के साथ एतिहाद एयरवेज का उद्देश्य यूएई के निवासियों को अपने व्यस्त जीवन से छुट्टी लेने और नए गंतव्यों पर घूमने के लिए प्रोत्साहित करना है। एयरलाइन का लक्ष्य है कि बजट में लोगों को यात्रा करने को मिले। गर्मियां आने के साथ ही भारत और यूएई के बीच हवाई जहाज की डिमांड बढ़ी है।