Vijay Divas 16 December : 16 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है विजय दिवस, इन मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे ये बधाई संदेश

Vijay Divas 16 December : हर साल भारत में 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 16 दिसंबर Vijay Divas 1971 के ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासियों के मन को जोश और उमंग से भर देती है इसी दिन भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे। 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य और जज्बे को सलाम करने का दिन हैं। आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश ( Bangladesh independence day ) को आजादी मिली थी। यह युद्ध 13 दिन चला था। आज पूरा देश ऐतिहासिक विजय के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम कर रहा है।

आज के दिन कई कार्यक्रमों में 1971 भारत-पाक युद्ध के सभी प्रतिभागी पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नियों और परिवारों को सम्मान किया जाता है। पूर्व सैनिकों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य साहस एवं बलिदान के लिए सम्मानित भी किया जाता है।

दरअसल बंटवारे के समय भारत के दो हिस्सों को पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के नाम पर अलग कर दिया गया था। बंगाल का बड़ा हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। पश्चिमी पाकिस्तान की हुकूमत पूर्वी पाकिस्तान की जनता के साथ बुरा बर्ताव करती आई। 24 साल तक पूर्वी पाकिस्तान ने पश्चिमी पाकिस्तान के अत्याचारों को सहा। भारत ने पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में उनका साथ दिया। युद्ध में भारत की जीत के साथ पूर्वी पाकिस्तान आजाद होकर बांग्लादेश बना।

विजय दिवस 2023 -Vijay Divas 16 December 2023 quotes, wishes in Hindi

Vijay Divas 16 December

विजय दिवस के इस खास मौके पर सभी जवानों को याद करते हुए अपने को शेयर करें यह मैसेज और कोट्स

इसे भी पढ़ें: History of 16 December : 16 दिसंबर को होने वाली महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं , जिसे हर देशवासियों को जानना चाहिए

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

देश पर उनकी शहादत का कर्ज उधार है,

आप और हम इसलिए खुशहाल है क्योंकि,

सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार है,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब आंख खुले तो धरती भारत की हो,

जब आंख बंद हो तो यादें भारत हिंदुस्तान की हो,

हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं लेकिन,

मरते वक्त मिट्टी भारत की हो,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ झुक कर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,

खुशनसीब है वो जिनका,

खून देश के काम आता है,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े: नए साल में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नेचर सफारी से लेकर घोड़ा कटोरा झील तक राजगीर में घूमने की 13 खूबसूरत जगह

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी,

विजय दिवस की शुभकामनाए

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,

जब तक जिंदा हूं मातृभूमि का रहूं,

और जब मरूं तो तिरंगा का कफन चाहिए,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हम खून से लिखेंगे कहानी वतन मेरे,

कर कुर्बान तुझ पर ये जवानी वतन मेरे,

दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये ईलतीजा है,

हमारे हौसले पर जाए मानी वतन मेरे,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो देश के लिए शहीद हुए,

उनको मेरा सलाम है,

अपने खून से जिस जर्मी को सींचा,

उन बहादुरों को सलाम है,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सरहद पर बनके यमराज,

दुश्मन कांपे सुन आवाज,

निगाहें रखें जैसे बाज,

दम ऐसा जैसे बादलों की गाज,

विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेन,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,

कभी सरहद पर चलकर देख लेना,

विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वह लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,

तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है,

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं