Dormant Bank Account : आजकल लोगों के कई बैंकों में अकाउंट होते हैं। अगर आप किसी अकाउंट का इस्‍तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बंद करा देना चाहिए क्योंकि ज्‍यादातर लोग खाते को बंद नहीं कराते और न ही उसका कोई इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे में 12 महीने से अधिक किसी बैंक अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया जाता है, तो बैंक उसे ‘निष्क्रिय खाता’ (Inactive Account) मान सकता है।

अगर 24 महीनों तक अकाउंट में किसी तरह की गतिविधि  (पैसा निकालना और जमा करना) न हो तो बैंक उस अकाउंट को डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Bank Account in hindi ) घोषित कर देता है। अगर आपका भी कोई अकाउंट सालों से निष्क्रिय पड़ा है और आप उसे फिर से एक्टिव कराना चाहते हैं तो यहां जानिए इसका प्रोसेस।

डॉर्मेंट अकाउंट में जमा पैसों का क्‍या होता है- Dormant Bank Account

Dormant Bank Account

 

 

जब किसी अकाउंट को डॉर्मेंट घोषित कर दिया जाता है, तो उसके मन में ये सवाल आता है कि अकाउंट में जमा पैसों का क्‍या होगा। इससे आपको परेशान होने की जरूरत बिल्‍कुल भी नहीं है। डॉर्मेंट होने के बाद भी खाते में पड़े पैसे सुरक्षित रहते हैं। सेविंग अकाउंट (Saving Bank Account) होने की स्थिति में ग्राहक के खाते में समय से जमा पर ब्याज भी जुड़ता रहता है।

इसे भी पढ़ें: SBI, HDFC समेत सभी बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब चुटकी में मिल जायेगा लाखों रुपया

निष्क्रिय खाते को दोबारा कैसे चालू करवाएं
Inactive Account ko active kaise kare

आप अपने निष्क्रिय बैंक अकाउंट को दोबारा चालू कराने के लिए आपके पास दो रास्ते होतै हैं-

अपने अकाउंट से नया लेन-देन करें

अपने बैंक अकाउंट से लेन-देन (Transaction) आप इनमें से किसी भी एक तरीके से कर सकते है।

  • बैंक शाखा में जाकर अपने अकाउंट में पैसा जमा करें या निकाल लें।
  • चेक के माध्यम से अपने अकाउंट में पैसे जमा कर दें या निकाल लें।
  • एटीएम मशीन पर जाकर से पैसा जमा करना या निकाल सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से कोई लेन-देन कर सकते हैं।
  • ECS या EFT के माध्यम से किसी तरह का भुगतान कर सकते हैं।

अपने बैंक को अनुरोध भेजें

अगर आप कोई नया लेन-देन नहीं करते हैं तो भी बैंक से संपर्क करके अपना बैंक अकाउंट दोबारा सक्रिय करा सकते हैं। इसके लिए आपके सामने निम्नलिखित तरीके होते हैं जैसे

  • बैंक अधिकारी को आवेदन दें: आप सीधे उस बैंक की Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए Application दे सकते हैं।
  • कस्टमर केयर की मदद लें: सभी प्रमुख बैंकों के ग्राहक सेवा (Customer Care) नंबर होते हैं। इन पर बात करके भी आप अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से: अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से बैंक खाते में लॉगिन करिए। यहां service request section में खाता Active करने का विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: UPI Without Internet : बिना इंटरनेट के भी होने लगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे करता है काम और कौन-कौन से बैंक है इसमें शामिल

बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें Online| How to activate dormant account in Hindi

अगर आपका बैंक अकाउंट Dormant Account कैटेगरी में डाल दिया गया है यानी कि अकाउंट बंद हो गया है तो फिर,  आप किसी भी तरह का लेन-देन करके चालू नहीं करा सकते। क्योंकि, Dormant Account में कोई पैसा न तो जमा हो पाता है और न ही उससे कोई पैसा निकल ही पाता है।

Dormant Account status को फिर से चालू कराने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है और लिखित अप्लीकेशन देना पड़ता है। साथ में नए सिरे से KYC Documents (फोटो व पहचान और प्रमाण संबंधी दस्तावेज) भी जमा करने पड़ते हैं। बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें एप्लीकेशन in Hindi सही तरीकों से लिखें और उसके अप्लीकेशन के साथ लगने वाले केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के बारे में भी यहां जाने

  • पहचान प्रमाण (Identity proof) के रूप में, आप कोई भी फोटोयुक्त मान्य दस्तावेज (Valid Document) की फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं। जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादी।
  • पता प्रमाण (address proof) के रूप में आप कोई भी ऐसा मान्य दस्तावेज की फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं, जिसमें आपका पता दर्ज हो, जैसे कि
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, बिजली का ​बिल, पानी का बिल, लैंडलाइन बिल वगैरह।

इसे भी पढ़ें: Saving Bank Account बंद कराने में भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

दोबारा खाता चालू कराने पर कोई शुल्क नहीं लगता

बैंक अकाउंट को दोबारा चालू (reactivate) कराने के ​लिए, बैंक कोई शुल्क (Charge) नहीं लेता। उस अकाउंट में अगर पहले से पैसा पड़ा है तो वह भी खत्म (Laps) नहीं होता। अकाउंट दोबारा Active होने पर उसे आप जब चाहें निकाल सकते हैं। बंद पड़े बैंक खातों (dormant account) में, न्यूनतम बैलेंस न होने पर penalties काटने पर भी रोक है।

FAQ

Q: डॉर्मेंट अकाउंट क्या होता है ? What Is domant account in hindi

Ans: 12 महीने से अधिक किसी बैंक अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है, तो बैंक उसे ‘निष्क्रिय खाता’ (Inactive Account) मान सकता है। अगर 24 महीनों तक अकाउंट में किसी तरह की गतिविधि  (पैसा निकालना और जमा करना) न हो तो बैंक उस अकाउंट को डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Bank Account) घोषित कर देता है। जिससे हम डॉर्मेंट अकाउंट कहते हैं।

Q: निष्क्रिय बैंक खातों का क्या होता है?
Ans: RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी बैंक खाते में 2 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए कोई लेनदेन नहीं होता है, तो संबंधित बैंक द्वारा खाते को निष्क्रिय घोषित किया जा सकता है। इन निष्क्रिय बैंक खातों को अब जारीकर्ता बैंक द्वारा निष्क्रिय किया जा सकता है।
Q: डॉर्मेंट अकाउंट का मतलब क्या है? Dormant Bank Account meaning in hindi 
Ans: किसी भी बैंक अकाउंट में 24 महीने तक कोई लेन-देन ना करने पर अकाउंट बंद हो जाता है जिसे डॉर्मेंट अकाउंट कहते हैं।
Q: बैंक अकाउंट क्यों बंद हो जाता है?
Ans: कई बार लोग बैंक खाता खुलवाने के बाद उसमें किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं ऐसा करने से उनका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *