Exim Bank Recruitment 2022 | एग्‍ज‍िम बैंक में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा होगी भर्ती, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Exim Bank Recruitment 2022, Bank Jobs 2022: इंडिया एग्‍ज‍िम बैंक ने ऑफ‍िसर पदों के लिए आवेदन आमंत्र‍ित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 28 अप्रैल 2022 को समाप्‍त हो जाएगी। उम्‍मीदवारों का चयन कांट्रैक्‍ट के आधार पर होगा। इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी एग्‍ज‍िम बैंक (EXIM Bank) की आधिकारिक वेबसाइट http://eximbankindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 8 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी। उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए करीब 20 दिनों का वक्‍त दिया गया है।

इस भर्ती अभ‍ियान के जरिये कुल 30 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी। कांट्रैक्‍ट के आधार पर जिन विभागों में भर्त‍ियां होंगी, उसमें कॉमप्‍ल‍िएंस, इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, रिसर्च एंड एनालिसिस, इंफोर्मेशन सिस्‍टम, एडमिनिस्‍ट्रेशन , स्‍पेशल सिचुएशन ग्रुप , लीगल , ऑफिश‍ियल लैंग्‍वेज, ह्यूमन रिसोर्स , लोन मॉनिटरिंग,इंटर्नल ऑडिट और रिस्‍क मैनेजमेंट।

इसे भी पढ़ें: BSF SI Recruitment 2022 | सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती , 1.42 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Exim Bank Recruitment 2022 योग्‍यता

Exim Bank Recruitment 2022

PG डिग्री या डिप्‍लोमा होल्‍डर उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एग्‍ज‍िम बैंक भर्ती 2022 चयन प्रक्र‍िया

  • उम्‍मीदवारों का चयन प्राप्‍त एप्‍ल‍िकेशन के आधार पर किया जाएगा।
  • एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म का चुनाव करने के बाद उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार  दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर नोटिफिकेशन देखें।

इसे भी पढ़ें: IB recruitment 2022 | बिना परीक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती | उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

Exim Bank Recruitment 2022 ऐसे करें अप्‍लाई

  • इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाना होगा।
  • अब भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें और एप्‍ल‍िकेशन पेज पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट सेक्‍शन में जाएं।
  • अब उम्‍मीदवार एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और एप्‍ल‍िकेशन फीस का भुगतान करें।
  • बता दें कि उम्‍मीदवारों को एप्‍ल‍िकेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।