कंगना रनौत हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी पॉजिटिव होने की जानकारी

नई दिल्ली: तमाम बॉलीवुड सितारों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में फैंस को बताया है। उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन किया हुआ है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह इस वायरस को नष्ट कर देंगी और उन्होंने इसे छोटा सा फ्लू बताया है।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut ने कोव‍िड टेस्ट की रिपोर्ट साझा की

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जर‍िए अपने कोव‍िड टेस्ट की रिपोर्ट साझा की और बताया कि वे कोरोना पॉज‍िट‍िव हैं। इसी के साथ कंगना ने अपना हालचाल भी शेयर किया है। कंगना रनौत ने ध्यान में लीन अपनी फोटो शेयर कर कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर दी है। वे लिखती हैं- ‘मुझे पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी और आंखों में हल्की जलन भी थी। हिमाचल जाने की सोच रही थी इसल‍िए आज मैंने टेस्ट करवाया जब पता चला कि मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव हूं। मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है।

कंगना ने कहा आइए कोविड 19 को खत्म करें’

Kangana Ranaut

मुझे अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है, अब जब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी। लोगों, प्लीज किसी को भी खुद से जीतने की ताकत ना दें। अगर आप डरे हुए हैं तो ये आपको और भी डराएगा। आइए इस कोव‍िड-19 का खात्मा करें। ये कुछ नहीं बस एक छोटे समय का फ्लू है जिसे बहुत अटेंशन मिली और अब ये लोगों को डरा रहा है। हर हर महादेव’. कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद कंगना के फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी,10 मई तक खाते में आएंगे 2,000 रुपये, ऐसे करें चेक

बता दें कि इन दिनों कोरोना ने देश में तांडव मचा रखा है। आम लोगों के साथ ही राजनेता से लेकर अभिनेता और तमाम शख्सियतें इसकी चपेट में आ रही हैं। बॉलीवुड में तो कई अभिनेता और अभिनेत्री कोरोना के शिकार हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई लोगों ने जल्द ही रिकवर भी कर लिया। इसमें सोनू सूद, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ जैसे काफी सेलेब्स शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छ‍िछोरे में किया था काम

वहीं, लोग कोरोना की महामारी के दौरान एक-दूसरे की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। सेलेब्स को सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन से लेकर हॉस्पिटल और दवाइयों के पोस्ट शेयर करते देखा जा रहा है। वहीं सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना जैसे सितारे प्रत्यक्ष रूप से मदद के लिए आगे आए हैं।

टीएमसी नेता ने एफआईआर दर्ज कराई 

कंगना का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड किया गया है। बीते दिन कंगना के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अभिनेत्री हेट प्रोपगैंडा (नफरत) फैलाने की कोशिश कर रही हैं।