Kareena Kapoor Diet plan : करीना कपूर का डाइट प्लान और वजन घटाने का बेहद ही आसान तरीका

Kareena Kapoor Diet plan : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफ़सइल को लेकर काफी चर्चा में रहती है वो अपनी डाइट को लेकर बेहद संजीदा हैं। करीना कपूर आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योगा करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। क्या आप जानते हैं 42 साल की एक्ट्रेस करीना कपूर की फिटनेस का राज सिर्फ वर्कआउट ही नहीं है बल्कि वह हेल्दी डाइट को भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करती हैं। अगर आप भी जानेंगे कि करीना कपूर अपने डाइट में किन चीजों को इस्तेमाल करती आपको जानकर हैरानी होगी।

ये बात ध्यान देने योग्य है कि करीना पूर्णतः शाकाहारी हैं और शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए थोड़े-थोड़े समय पर पौष्टिक खाद्य पदार्थों (healthy food) का सेवन करती रहती हैं। करीना एक दिन में लगभग पाँच बार तय मात्रा में भोजन करती हैं। अभिनेत्री करीना कपूर द्वारा फ़ॉलो किया जाने वाला डाइट चार्ट बाक़ी महिलाओं के लिए डाइट चार्ट का भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो आइए जानते हैं Kareena Kapoor diet plan hindi में

Kareena Kapoor Diet Plan- करीना कपूर का डाइट प्लान चार्ट

Kareena Kapoor Diet plan

यहां आपको Kareena Kapoor diet plan for weight loss in Hindi में बताया जा रहा है आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें,

करीना कपूर का सुबह का नाश्ता 

करीना कपूर अपने दिन की शुरुआत विटामिंस और खनिजों के पोषण से भरपूर भीगे हुए बादाम और केलों के साथ करती हैं। करीना रोज़ सुबह व्यायाम करने से पहले क़रीब 9 से 10 बजे के बीच या तो मुठ्ठी भर भीगे हुए बादाम खाती हैं या फिर एक-दो केले। इससे बिना कुछ भारी खाना खाए उनके शरीर में आवश्यक पोषक तत्व मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें: Blue Tea Benefits | क्या है ये नीली चाय? जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ और इसको बनाने का आसान तरीका

करीना कपूर का दोपहर का भोजन 

करीना कपूर द्वारा किया जाने वाला दोपहर का भोजन इस बात का अच्छा उदाहरण कि कैसे हम हमारे भोजन में पोषक तत्व और एंटी-ओक्सिडेंट्स एक साथ शामिल कर सकते हैं। करीना कपूर अपने लंच में पापड़ या अचार के साथ दही और खिचड़ी खाना पसंद करती हैं। अन्य दिनों में वे रोटी के साथ पनीर की सब्ज़ी या दाल का सेवन भी करती हैं जो कि प्रोटीन से भरपूर होते हैं। करीना अपना लंच दोपहर को लगभग 12 बजे तक कर लेती है हैं जो कि पाचन क्रिया की दृष्टि से भी लंच के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है।

करीना कपूर का मिड-मील स्नैक 

करीना कपूर के दिन का तीसरा मील जिसे वो दोपहर को 2 से 3 बजे के बीच में लेना पसंद करती हैं। अपने मिड-मील स्नैक में करीना या तो कटे हुए पपीते, या फिर मूँगफली और भुने हुए मखानों को शामिल करती है। ये सभी खाद्य पदार्थ शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के साथ-साथ इसमें फ़ाइबर के भी अच्छे स्रोत होते हैं और आपक वेट लॉस की जर्नी में काफी सहायता करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tingling in hands feet in hindi: हाथों और पैरों में झनझनाहट को ना करें नजरअंदाज , इन डाइट को अपनाकर मिलेगा जल्द आराम

करीना कपूर का इवनिंग स्नैक्स

दिन भर काम करने के बाद करीना शाम के समय 5-6 बजे के बीच ताज़े मौसमी फलों का सेवन करना पसंद करती हैं। करीना अन्य लोगों की तरह कैफ़ीन युक्त चाय-कॉफ़ी का सेवन बिल्कुल नही करती और शाम के समय भी फलों का शेक पीना ही पसंद करती हैं। फलों के शेक के साथ करीना घर पर ही भुने हुए चिवड़े खाना पसंद करती हैं। इसके अलावा करीना समय-समय पर अपने ईवनिंग स्नैकस में नींबू पानी, छाछ, दही के साथ सूखे मेवे और नारियल पानी को भी शामिल करती हैं जो उन्हें हाईड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।

करीना कपूर का रात का खाना 

Kareena Kapoor Diet plan

करीना अपने डाइट प्लान को लेकर काफी सजग रहती है। करीना रात का खाना लगभग आठ बजे खाती हैं जिसमें वे अक्सर रायते के साथ वेज़िटेबल पुलाव लेती हैं। इस तरह का भोजन उन्हें विभिन्न खनिज पदार्थों के साथ-साथ कैल्शियम और विटामिन भी प्रदान करता है। करीना अपने भोजन में ऐसे खाद्य पदार्थों को भी शामिल करती हैं जिससे उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: Superfoods for winter : ठंड से बचने के लिए रोज कीजिए इन 8 चीजों का सेवन, शरीर को मिलेगी अंदरूनी गर्मी

करीना अपने रात के खाने में अलग-अलग दिनों में दही और पालक की रोटी व दाल-चावल को भी शामिल करती हैं। ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि करीना अपने आहार में किसी भी रूप में घी लेने से बचती हैं और शायद यही उनके फ़िट रहने का सबसे बड़ा कारण भी है। करीना कपूर रात में सोते समय हल्दी वाला दूध जरूर लेती हैं।