Personality Traits of Number 1 : ज्योतिष शास्त्र में अंकों का बहुत बड़ा महत्व है। इन्हीं अंको की गणना करके ज्योतिष किसी बच्चे के स्वभाव का आकलन करते हैं और इसी आधार पर कोई भविष्यवाणी भी करते हैं। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके बच्चे का मूलांक 1 है, तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा। यदि आपके बच्चे के जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 है, तो उसका मूलांक 1 होगा। सूर्य इनका स्वामी ग्रह होता है। ऐसे बच्चे दिमाग से बहुत तेज होते हैं। ज्योतिष ( Numerology Predictions in hindi)0 के जानकारों ने इनके बारे में कई और खास बातें बताई हैं।

1 मूलांक वाले जातक स्वभाव के होते हैं कोमल Personality Traits of Number 1

Personality Traits of Number 1

मूलांक 1 वाले जातक शानदार दिमाग के मालिक होते हैं। ये बच्चे बुद्धि के तेज और निडर होते है। किसी काम को करने को लेकर इनमें साहस भरपूर होता है। किसी काम को करने में ये घबराते नहीं हैं। जब ये किसी काम को ठान लेते है, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ये बच्चे उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में काफी बेहतर काम करते हैं। मूलांक 1 के जातक पुलिस, सिविल सर्विस, राजनीति, डॉक्टर या फिर सेना में खूब नाम कमाते हैं। इनके बारे एक दिलचस्प बात ये है कि ये जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उस क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Astrology : किस्‍मत पर पड़ता है इसका सीधा असर , गर्मियों में हर घर में दिखता है ये जीव

बस कुछ बातों का रखें ध्यान 

इन जातकों (Personality Traits of Number 1) का भविष्य काफी उज्ज्वल होता है लेकिन ये कुछ बातों का ध्यान रख लें तो इनके जीवन में आने वाली परेशानियां हल हो जाएंगी।

  • भोजन में गुड़ जरूर लेना चाहिए।
  • पीले रंगों का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आपको सुबह उठकर सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिए।
  • घर की पूर्व दिशा को साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। फास्ट खबरें इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: Phone Hacking Signs : अगर आपके फोन में दिखें ये लक्षण तो फौरन हो जाएं अलर्ट, इनसे बज सकती है मोबाइल हैक होने की घंटी

By Azad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *