Black aunt

घर में काली चीटी निकलने का मतलब : यदि घर में काली चीटियां( Black Ants ) निकलें तो खुश हो जाइए। यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत है। काली चीटियों का निकलना धन लाभ कराता है।

चावल के बर्तन में चीटी होना ( Black Ants )

यदि चावल के बर्तन में काली चीटियां हो जाएं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। यह आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा और सकारात्‍मक बदलाव आने का संकेत है।

सोने की चीजों की जगह से काली चींटी निकलना

अगर आपके घर में सोने की चीजों की जगह से काली चींटियां निकलती हैं तो यह बहुत शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि आपके जीवन में वृद्धि होगी स्वर्णादि की। अगर आपके घर की छत से चींटियां निकलती हैं तो धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में बहुत जल्दी ही आपको फायदा होगा।

चीटियां अंडा लेकर जाएं

 

Black Ants

 

यदि ढेर सारी लाल चीटियां अपने मुंह में अंडा लेकर जाती हुईं  दिखें तो यह अच्‍छा और शुभ संकेत माना जाता है।

काली चीटियों के आने की दिशा

  • यदि काली चीटियां उत्तर दिशा से आती हुई दिखें तो यह किसी शुभ खबर के मिलने का पूर्व संकेत है।
  • वहीं काली चीटियों का दक्षिण दिशा से आना धन लाभ कराता है।
  • पूर्व दिशा से आने वाली चीटियां भी सकारात्‍मक सूचना मिलने का इशारा देती हैं।
  • वहीं पश्चिम दिशा से काली चीटियों का आना यात्रा का योग बनाता है।

चीटियों का भूखा रहना अशुभ

चीटियां यदि आपके घर में भूखी रहें तो यह बहुत अशुभ होता है। लिहाजा जब भी चीटियां दिखें तो उन्‍हें आटा और शक्‍कर जरूर डालें।

इसे भी पढ़ें: रात में नींद न आने का हो सकता हैं ये 4 कारण , अगर आपको भी है ऐसी शिकायत तो जल्द अपनाएं ये उपाय

तिल हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें अरंडी का तेल , 1 हफ्ते में तिल हो जाएगा गायब

By Azad

3 thoughts on “Astrology : किस्‍मत पर पड़ता है इसका सीधा असर , गर्मियों में हर घर में दिखता है ये जीव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *