Phone Hacking Signs : स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर कोई करता है। कॉलिंग, चैटिंग और गेमिंग से आगे अब यह बैंकिंग, पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके ज्यादा यूज से खतरे भी ज्यादा हो गए हैं। सबसे ज्यादा खतरा फोन के हैक होने का रहता है। क्योंकि फोन हैक होने की स्थिति में आपको काफी नुकसान पहुंच सकता है।
साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन में मौजूद डेटा का मिसयूज कर सकते हैं। इसके अलावा वे आपको ब्लैकमेल करके पैसों की भी डिमांड कर सकते हैं। इस मुसीबत से बचने के लिए समय रहते एक्शन जरूरी है और ये तभी संभव होगा जब आपको ये पता हो कि आपका फोन हैक हो चुका है।
आज हम बताने जा रहे हैं( Smartphone Tips )कुछ ऐसे ही ट्रिक, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं अगर आप बिना समय बर्बाद किए ये जानना चाहते हैं कि ( How to Check your Smartphone is Hacked or Not )आपका फोन हैक हुआ है या नहीं तो नीचे बताई गई बातों को जरूर ध्यान से पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: Phone, computer, laptop पर लगातार काम करना छीन सकता है आंखों की नमी, काम के बीच आंखों के लिए ये 4 योगासन बेहद महत्वपूर्ण
फोन हैक होने पर इन बातों का रखें ध्यान – Phone Hacking Signs
- अगर आपके पास शॉपिंग या बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मैसेज आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि फोन हैक हो चुका है।
- अपने फोन पर (Phone Hacking Signs )
आने वाले हर मैसेज को ध्यान से पढ़ें। - कई लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं। अगर आप मैसेज देखेंगे तो समय रहते अपने कार्ड व बैंक अकाउंट को ब्लॉक करा सकते हैं।
- अगर आपका फोन बार-बार बंद हो जा रहा है या री-स्टार्ट होता है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है।
- एक्सपर्ट बताते हैं कि यह भी फोन हैक होने के लक्षण हैं। ऐसे में फौरन डेटा बैकअप करके फोन को फॉर्मेट मार दें।
- फोन हैक करने के बाद साइबर क्रिमिनल्स कई बार आपके फोन में मौजूद एंटी वायरस (अगर है) को बंद कर देते हैं।
- अगर फोन में मौजूद एंटी वायरस काम नहीं कर रहा है तो यह फोन हैक होने की निशानी हो सकती है।
- यदि स्मार्टफोन काफी स्लो हो गया है तो अलर्ट रहें। यह भी फोन हैक होने की निशानी है।
- दरअसल, कई मामलों में देखा गया है कि हैकर्स फोन हैक करके उसका इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग के लिए करते हैं। इससे फोन हैंग होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: हो जाएं सावधान रात को सोते वक्त की गई एक गलती बढ़ा सकती है ब्लड प्रेशर डायबिटी व मोटापा
Pingback: Personality Traits of Number 1,Numerology Predictions
Pingback: BSNL recharge plan ,
Pingback: Location Share : आपका दोस्त कहां घूम रहा है ऐसे करे Live Location, इन ऐप्स से मिलेगी मदद