सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें | बस इस आसान नियम को अपनाकर बने राशन डीलर और करें मोटी कमाई

Sarkari ration ki dukaan 2022: जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में लगातार तेजी से जनसंख्या में वृद्धि होती जा रही है, ऐसे में देश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसके कारण ज्यादातर लोग खुद का ही व्यवसाय करना उचित समझते हैं। खुद का व्यवसाय सबसे अच्छा एवं सरल भी होता है, क्योंकि हमें इसमें ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत भी नहीं होती है और ना ही किसी के नीचे काम करना होता है। आज हम  इस लेख में राशन की दुकान खोलने से जुड़ी तमाम की जानकारी (rashan ki dukan ki jankari) जैसे सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें? सरकारी राशन की दुकान कौन खोल सकता है और सरकारी राशन की दुकान के लिए लाइसेंस कैसे जारी किया जाता है? सरकारी राशन की दुकान के लिए क्या करें। बताने जा रहे हैं।

सरकारी राशन की दुकान क्या है Sarkari Ration ki dukaan

Sarkari ration ki dukaanराशन की दुकान उसे कहा जाता है जहां राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य में राशन मिलता है। ये ऐसी दुकानें होती हैं जिसे सरकार की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3 के तहत उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुरूप दिया जाता है। इसे इस तरह से भी समझा जा सकता हैं कि सरकार के द्वारा राशन जैसे गेंहू, चावल, दाल, चीनी एवं अन्य अनाज की कीमत निर्धारित की गई है, उसी निर्धारित दर पर राशन वितरक अपने क्षेत्र के लोगों को राशन देते हैं।

इसे भी पढ़ें: गत्ते के डिब्बे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Corrugated Box Business in Hindi

कौन खोल सकता है सरकारी राशन की दुकान | सरकारी राशन की दुकान के नियम (पात्रता मापदंड)

  • राशन की दुकान खोलने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इसके साथ साथ  व्यक्ति जिस क्षेत्र का रहने वाला है, वह उसी क्षेत्र में राशन की दुकान खोल सकता है, किसी अन्य क्षेत्र में नहीं।
  • सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, परंतु शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाकर अब स्नातक तक कर दिया गया है।
  • सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए वह व्यक्ति जो अधिनियम 1955 के तहत दोषी होगा, वह सरकारी दुकान खोलने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास पहले से ही किसी खाद्यान्न संबंधी लाइसेंस प्राप्त है, तो वह व्यक्ति सरकारी राशन की दुकान के लिए लाइसेंस नहीं बना पाएगा।
  • सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए आवेदक के पास उसके बैंक अकाउंट में लगभग 50000 की राशि होनी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start Aloe Vera Gel Business in hindi

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • स्नातक तक की डिग्री की मार्कशीट

इसे भी पढ़ें: Notebook Making Business in Hindi | कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

सरकारी राशन की दुकान कैसे प्राप्त करें | Sarkari Rashan ki Dukan Kaise Khole

  • सरकारी राशन दुकान की प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग में मिलेगा।
  • सरकारी राशन दुकान ऑनलाइन 2022 खोलने हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
  • आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य रूप से भरें।
  • आवेदन फॉर्म में स्व – सहायता समूह का विवरण ध्यान से भरें।
  • किस स्थान में सरकारी राशन की दुकान खोलना चाहते है उसका स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
  • व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है।
  • पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
  • सरकारी राशन दुकान हेतु प्राप्त आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
  • चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को सरकारी राशन दुकान खोलने हेतु लाइसेंस जारी किया जायेगा।