SBI SO Recruitment 2022 : आ गईं स्‍टेट बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, फटाफट करें अप्‍लाई

SBI SO Recruitment 2022: बैंक में नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का शानदार मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है।

SBI SO Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण

SBI SO Recruitment 2022

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के कुल 30 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
  • इनमें मैनेजर से लेकर असिस्टेंट मैनजर समेत कई पद शामिल हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PNB Recruitment 2022 | पीएनबी में 40110 क्लर्क, चपरासी के साथ अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

SBI SO Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
  • जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिलेगी।

SBI SO Recruitment 2022 आयुसीमा

  • इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 32 से 35 साल तय की गई है।
  • हालांकि, अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है।

इसे भी पढ़ें: 23085 चपरासी, क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर 8वीं 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

SBI SO Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

SBI SO Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए दो चरणों से होकर गुजरना होगा।
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेना होगा उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: BPSC Recruitment 2022 : इस राज्य में ऑडिटर पदों पर भर्ती के मेन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

SBI SO Recruitment 2022 के लिए इस तरह करें अप्लाई

  • इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in/careers पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आखिरी में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top