Tanmay Agarwal : 147 गेंद पर तिहरा शतक बना कर इतिहास रचने वाले तन्मय अग्रवाल कौन हैं, जानिए इनके प्रमुख रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाजों का दुनियाभर में बोलबाला देखने को मिलता है‌ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बैट्समैन कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं और उनके पीछे से युवाओं की फौज तैयार हो रही है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका करने को बेकरार है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शुक्रवार 26 जनवरी को एक ऐसी ही पारी देखने को मिली जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला तन्मय अग्रवाल दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। छक्कों चौकों की बौछार करते हुए इस बैट्समैन ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

रणजी ट्रॉफी में 26 जनवरी 2024 खेला गया अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच का मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एक दिन के खेल में ही तन्मय अग्रवाल ने धुंआधार अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जमा दी। इस धमाकेदार तिहरा शतक को जमाते हुए तन्मय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महज 147 गेंद पर 21 छक्के और 33 चौके की मदद से इस बैट्समैन ने 323 रन ठोक डाले।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अगर आपके बच्चे भी बार-बार पड़ रहे हैं बीमार तो इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए खिलाएं ये 10 चीजें, पूरे सीजन बच्चें रहेंगे सेहतमंद

तन्मय अग्रवाल कौन हैं – Tanmay Agarwal Kaun hai in hindi

Tanmay Agarwal

28 साल के तन्मय का जन्म आंध्र प्रदेश में तीन मई 1995 को हुआ था। क्रिकेट की तरफ छोटी उम्र में ही रुझान पैदा होने पर माता पिता ने उनको इस खेल की तरफ बढ़ाया। तन्मय की धमाकेदार खेल का ही नतीजा था कि उन्होंने हैदराबाद अंडर-14 टीम में जगह बनाई। अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 में टीम में वह जगह बनाने में कामयाब हुए। साल 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी तन्मय ने जगह बनाई। 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 3500 से अधिक रन बनाए है

तन्मय अग्रवाल को अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2024 में रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक मैच में 147 गेंदों पर 304 रन बनाए, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक है। इस पारी में उन्होंने 21 छक्के और 33 चौके लगाए।तन्मय अग्रवाल के इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया और उन्हें एक नया स्टार बना दिया। वे भारत के लिए टेस्ट और वनडे टीम में खेलने का सपना देखते हैं।

इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Motorola G24, Moto G04 लॉन्च, जानें दोनों में कौन है सबसे बेस्ट

तन्मय अग्रवाल के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड

  • रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक (147 गेंदों पर)
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे अधिक रन (304 रन)
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे अधिक छक्के (21 छक्के)
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे अधिक चौके (33 चौके)
  • अंडर-19 विश्व कप में शीर्ष स्कोरर (610 रन)

रिचर्ड्स और सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त

तन्मय ने अब साउथ अफ्रीका के मार्को माराइस 191 रन पर बनाए तिहरे शतक के रिकॉर्ड को 147 रन पर बनाकर तोड़ डाला। इस कारनामे को वेस्टइंडीज के महान बैटर विव रिचर्ड्स ने 244 गेंद पर अंजाम दिया था। एक दिन में 300 रन बनाकर तन्मय ने भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया। 2009 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ब्रेबॉर्न टेस्ट में एक दिन में 284 रन बनाए गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top