Bank Holiday in April 2024 : अप्रैल महीने में 30 में से 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, छुट्टीयों की पूरी लिस्ट देख निपटा ले अपने जरूरी काम

Bank Holiday in April 2024 : मार्च खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है और अप्रैल के साथ ही नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। इस बार अप्रैल 2024 में बैंकों में कई सारे दिन अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की जो ऐनुअल लिस्ट शेयर की है, उसके हिसाब से अप्रैल 2024 में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में वीकेंड यानी दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

जैसा कि हमने बताया कि अप्रैल आने के साथ ही नया वित्तीय वर्ष भी शुरू हो जाएगा। अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक नहीं खुलेंगी। देशभर में गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, बीहू, राम नवमी, बैशाखी समेत कई सारे त्योहार है जो इस महीने मनाए जाएंगे, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगा।आइए जानते है अप्रैल में बैंक में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

इसे भी पढ़ें: घर बैठे इन 3 तरीको से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करे | PNB ATM Card Kaise Apply Kare

अप्रैल महीने में छुट्टियों की लिस्ट – Bank Holiday in April 2024 in Hindi

आपको बता दें कि देशभर में छुट्टियों की कुल संख्या एक ही रहती है लेकिन राज्य के हिसाब से बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच कितने दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। यहां देखें बैक हॉलिडे की पूरी लिस्ट।

  • 1 अप्रैल 2024 को वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 5 अप्रैल 2024 को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-Al-Vida की वजह से हैदराबाद , तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में  इस दिन बैंक बंद रहेगा।
  • 7 अप्रैल 2024 को रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगा।
  • 9 अप्रैल 2024 को गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अप्रैल 2024 को ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 अप्रैल 2024 को ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अप्रैल 2024 को महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल 2024 को हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा।
  • 17 अप्रैल 2024 को श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेगा।
  • 20 अप्रैल 2024 को गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 21 अप्रैल 2024 को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अप्रैल 2024 को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 अप्रैल 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Dormant Bank Account : अपने किसी बंद पड़े बैंक अकाउंट को फिर से करना चाहते हैं एक्टिव तो यहां जानें पुरा प्रोसेस और झट से करें चालू

बैंक बंद होने पर भी जारी रहेगी ऑनलाइन सेवाएं

बैंक बंद होने पर कई तरह के जरूरी काम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े काम घर बैठे कर सकते हैं। कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top