Indian Army Jobs 2022: भारतीय सेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंडियन आर्मी (Indian Army Jobs 2022) के आर्टिलरी विभाग में ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है। आर्टिलरी देवलाली  एंड आर्टिलरी रिकॉर्ड्स नासिक में क्लर्क, कारपेंटर, कुक, बारबर, लास्कर, एमटीएस, वाशरमैन, रिपेयर जैसे कई पदों पर 107 वैकेंसी निकली गई है। आवेदन ऑफलाइन से करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम  तिथि 22 जनवरी 2022 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Army Jobs 2022

अधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन किया है, वह इसके लिए अयोग्य है और उन्हें वर्तमान विज्ञापन के आधार पर एक नया आवेदन पत्र भरना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जनवरी, 2022 है।

Indian Army Jobs 2022 में इन पदों पर वैकेंसी

इक्विपमेंट रिपेयरर – 01
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – 27 पद
एमटीएस लस्कर – 06
मॉडल मेकर – 01 पद
कारपेंटर – 02
नाई – 02
धोबी – 03
साइस – 01
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 46
रसोइया – 02
रेंज लस्कर – 08
फायरमैन – 01
अर्टी लस्कर – 07

इसे भी पढ़ें: ESIC Recruitment 2022 in hindi | ईएसआईसी में इन 3800 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती | 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Indian Army Jobs 2022 पदों में आरक्षण 

अनारक्षित – 52 पद
एससी – 08 पद
एसटी – 07 पद
ओबीसी – 24 पद
ईडब्ल्यूएस – 16 पद
पीएचपी – 06 पद
ईएसएम – 18 पद
एमएसपी- 03 पद

Indian Army Jobs 2022 कितनी मिलेगी सैलरी

लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल मेकर, कारपेंटर, फायरमैन और कुक को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इक्विपमेंट रिपेयरर, नाई, एमटीएस, साइस, धोबी, एमटीएस (माली), एमटीएस (चौकिदार) को 8,000- 56,900 रुपये मिलेंगे।

Indian Army Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता

एलडीसी के पदों के लिए 12वीं पास एवं टाइपिंग का ज्ञान मांगा गया है।
एमटीएस पदों के लिए उम्मदीवार कम से कम 10वीं पास हो।
अन्य सभी पदों में कुछ के लिए सिर्फ 10वीं पास तो कुछ में 10वीं पास के अलावा अनुभव भी मांगा गया है।

इसे भी पढ़ें: Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में डिस्‍ट्र‍िक जज के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां से करें डायरेक्‍ट आवेदन

Indian Army Jobs 2022 आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग है। हालांकि, न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

Indian Army Jobs 2022 में कैसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन करना होगा।
अपने आवेदन इस पते पर भेजें-
द कमांडेंट, हेडक्वार्टर, आर्टिलरी सेंटर, नासिक रोड कैंप, पिन – 422102

आवेदन पत्र के लिफाफे पर पद का नाम और कैटेगरी जरूर लिखें।मांगी गई शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के हिसाब से आवेदन पत्र शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 0.25 प्रतिशत अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।