NVS Recruitment 2022 | एनवीएस ने निकाली 1900 से ज्यादा पदों पर भर्ती | सैलरी 2 लाख रुपये तक, जल्द करें अप्लाई

NVS Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने बंपर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप A, B और C के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा (Navodaya Vidyalaya Jobs) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।NVS Recruitment 2022 in hindi आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती (NVS Jobs) के माध्यम से विभाग में कुल 1925 पदों को भरा जाएगा।

NVS Recruitment 2022 importance date एनवीएस भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि

NVS Recruitment 2022

  • आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया  12 जनवरी
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी

NVS Recruitment 2022 पदो का विवरण

  • जूनियर सचिवालय सहायक- 630 पद
  • इलेक्ट्रीरिशियन कम प्लंबर- 273 पद
  • लैब अटेंडेंट- 142 पद
  • मेस हेल्पर- 629 पद
  • असिस्टेंट कमिश्नर- 7 पद
  • महिला स्टाफ नर्स- 82 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 10 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट- 11 पद
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 4 पद
  • जूनियर इंजीनियर (JE)- 1 पद
  • स्टेनोग्राफर- 22 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर- 4 पद
  • कैटरिंग असिस्टेंट- 87 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- 23 पद

इसे भी पढ़ें: MPPSC Recruitment 2022 in hindi | राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | जाने आवेदन करने की अंतिम तिथि

एनवीएस भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता व पात्रता

  • उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे पात्रता व शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और विभाग द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन में पात्रता जरूर देखें।
  • इसके बाद किसी पद के लिए आवेदन करें।

एनवीएस भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और साक्षात्कार के लिए सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के पद के लिए एक साथ रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: NHPC Recruitment 2022 in hindi | एनएचपीसी में निकलीं 67 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

NVS Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

सहायक आयुक्त पद – 1500 रुपये
महिला स्टाफ नर्स पद – 1200 रुपये
लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर और एमटीएस पद – 750 रुपये
अन्य पदों पर आवेदन शुल्क – 1000 रुपये

इसे भी पढ़ें: Indian Army Jobs 2022: भारतीय सेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

NVS Recruitment 2022 सैलरी

  • असिस्टेंट कमिश्नर- पे मैट्रिक्स लेवल – 12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये
  • असिस्टेंट कमिश्नर- 67700-208700 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 11)
    महिला स्टाफ नर्स- 44900-142400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 7)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • ऑडिटअसिस्टेंट- 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 35400-112400 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 6)
  • जूनियरइंजीनियर- 29200-92300 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 5)
  • स्टेनोग्राफर- 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • कंप्यूटरऑपरेटर- 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • कैटरिंग असिस्टेंट- 25500-81100 (पे मैट्रिक्स लेवल – 4)
  • जूनियर सचिवालय सहायक- 19900-63200 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 2)
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर- 19900-63200 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 2)
  • लैब अटेंडेंट- 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
  • मेस हेल्पर- 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18000-56900 रुपये (पे मैट्रिक्स लेवल – 1)