The Romantics : YRF की डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान और यश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा सहित कई सितारों की एक लंबी लिस्ट शामिल है। जिसके बाद अब हाल ही में अमूल ने डॉक्यू-सीरीज की सफलता का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अब YRF ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

वेब सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ पर अमूल का मजेदार ग्राफिक 

द रोमांटिक्स

हाल ही में अमूल ने सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स सीरीज़ की सफलता का जश्न मनाने के लिए पीले-शिफॉन पहने नायिका की एक तस्वीर साझा की, जो मक्खन से लथपथ टोस्ट के टुकड़े के साथ  इठलाती हुई चल रही है। ग्राफिक के साथ कैप्शन में लिखा है, “कुछ लम्हे रोमांस के ” अब YRF ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “थैंक्यू @amul_india पूरी तरह से बटरली रोमांटिक होने के लिए!”

इसे भी पढ़ें: Kareena Kapoor Diet plan : करीना कपूर का डाइट प्लान और वजन घटाने का बेहद ही आसान तरीका

लोगों को काफी पसंद आ रही है ये सीरीज 

जब से YRF की ‘द रोमांटिक्स’ नेटफ्लिक्स पर आई है, इसने देश को बॉलीवुड के एक अलग दौर की सैर करा दी है। यह शो भारतीय दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा और उनके स्टूडियो यश राज फिल्म्स (YRF) की विरासत का जश्न मनाता है। 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के पीछे की कहानी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *