Yono SBI App kya hai in Hindi | योनो एसबीआई बिजनेस मे अकाउंट कैसे बनाएं | सिर्फ 5 मिनट में करें योनो बिजनेस में रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: अगर आप एसबीआई योनो बिजनेस यूज करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी इस ऐप (Yono Business App) पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। Yono App Kya hai योनो को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लांच किया है जिसका मूल उद्देश्य कॉर्पोरेट और SME यानी छोटे और मध्यम दर्जे के उद्द्मियों को प्लेटफार्म देना है। यहां ये कस्टमर बैंकिंग सुविधाओं को आसानी से यूज कर सकेंगे। दरअसल, इस ऐप को यूज करने वाले कस्टमर्स को अलग अलग बैंकिंग पोर्टल या ऐप को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

Yono Business App Kya Hai in hindi 

Yono Business Appयह देश के सबसे बड़े सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Launch किया App है। इसका पूरा नाम You Only Need One है। इस App में आप SBI पर अपना Digital Account Open कर सकते है। इस Application में यूजर Financial और दूसरी Service जैसे- Taxi Booking, Online Shopping, Medical Bill Payment आदि कार्य कर सकते है।

Yono App को भारत के वित्तीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा 24 नवंबर 2017 को Launch किया गया था इस App में Amazon, Mantra, Uber, Yatra.Com, Jabbong और बायजुस जैसी 60 E-commerce Company है इस Application में 60 Services का एक जगह Use कर सकते है।

 इसे भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए | lnstagram se paise kaise kamaye 2022 | How To Earn Money From Instagram In Hindi

एसबीआई (SBI) ने लॉन्च किया YONO Business APP

  • SBI की तरफ से लॉन्च की गई YONO Business APP 2021 एक ऐसा लेटेस्ट ऐप है जिसमे नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विसेज को शामिल किया गया है।
  • इससे कस्टमर इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।
  • इस एक सिंगल ऐप के जरिये कॉर्पोरेट कस्टमर्स को कई सुविधाओं का फायदा मिलता है जैसे कॉर्पोरेट Internet Banking , eTrade, सप्लाई चैन फाइनेंस , कैश मैनेजमेंट प्रोडक्ट और eForex आदि।

इन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है ये योनो बिजनेस ऐप

दरअसल, Yono ऐप SBI Saving Account वाले कस्टमर्स के लिए है और YONO Business, करंट अकाउंट वाले और कॉर्पोरेट कस्टमर्स के लिए पेश किया गया है। इस ऐप में ग्राहकों को SBI Internet Banking की सुविधा मिलती है। इस ऐप को PM e Mudra और SBI e Mudra Loan वाले कस्टमर्स भी यूज कर सकते हैं।

योनो बिजनेस ऐप के  फीचर्स 

  •  SME कस्टमर्स इस ऐप के जरिये प्री एप्रूव्ड लोन ले सकते हैं।
  • इसमें फोरेक्स से सम्बंधित सर्विसेज और ट्रांजेक्शन टाइम कम लगता है।
  • फोरेक्स सर्विसेज और ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है।
  •  इसमें कस्टमर को एक इ-फोरेक्स डैशबोर्ड दिया जाता है जिसमे वे अपनी फोरेक्स सम्बंधित एक्टिव आर्डर और डील को देख सकते हैं।
  •  इस ऐप से कॉर्पोरेट कस्टमर लेटेस्ट मार्किट ट्रेंड भी देख सकते हैं।
  • इ- फोरेक्स पोर्टल से कस्टमर बिना ब्रांच गए अपने फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट को ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं, और उसे कैंसिल भी कर सकते हैं।
  • इस ऐप के एडवांस API टेक्नोलॉजी के चलते कस्टमर रियल टाइम की रेट बुकिंग कर सकते हैं।
  • पुराने कस्टमर इस ऐप के जरिये क्रेडिट लेने के लिए इंपोर्ट से लेकर इंश्योरेंस तक की रिक्वेस्ट सिर्फ 10 मिनट में डाल सकते हैं।
  •  इस ऐप में कई फील्ड्स अपने आप खुल जाती हैं।
  • अब ऐप में ग्राहक आसानी से डिजिटल डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर सिंगल क्लिक से कई रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
  • इसमें ग्राहक अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • कस्टमर अपने LC में ऑनलाइन ही इस ऐप के जरिये कुछ भी बदल सकते हैं। LC को क्लोज़ भी कर सकते हैं।

YONO SBI Business App मे Registration कैसे करें?

  • अगर आप एसबीआई के मौजूद ग्राहक हैं और आपका करंट अकाउंट है तो आप ‘yono business’ इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर खुद को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ‘Yonobusiness.sbi’ पर जाएं।
  • अब Yonobusiness होम पेज पर register बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पहले अपनी कॉर्पोरेट डिटेल्स डालें।
  • aab अब ‘Single User’ या ‘Multi User’ को चुनें।
  • अगर आपकी कंपनी छोटी है और आप अकेले ही अकाउंट को ऑपरेट करते हैं तो Single User सेलेक्ट करें और अगर आपकी कंपनी बड़ी है तो Multi User सेलेक्ट करें।
  • अब अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर डालकर उसे वैलिडेट करें।
  • अगले स्टेप में आपका क्या प्रोडक्ट और सर्विस चाहिए उसे चुनें।
  • अब यहां मांगी जा रही अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • अब आप अपनी डिटेल्स को ‘preview’ पर देखें और फिर सब्मिट करें।
  •  इसके बाद सभी पीडीएफ फॉर्म्स डाउनलोड करें और उनका प्रिंट आउट लें।
  • अब सभी प्रिंट आउट्स पर अपना हस्ताक्षर कर उसे सत्यापित करें।
  • अब इन कागजातों को अपनी होम ब्रांच में सब्मिट करें।
  • आप चाहें तो ‘registration & application’ पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद, बैंक आपकी सभी डिटेल्स चेक करेगा और उन्हें वैलिडेट करेगा।
  • वैलिडेट करने के बाद बैंक आपको यूजर आई डी और पासवर्ड देगा।
  •  इसके बाद अप योनो बिजनेस ऐप को कभी भी यूज कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम | अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है तो जल्द जान ले नए नियम

योनो एसबीआई ऐप में अकाउंट कैसे ओपन करें (Yono SBI App Me Account Kaise Open Kare)

  • सबसे पहले Yono SBI Application को Open करे यहाँ पर आपको तीन Option देखेंगे आपको यहाँ पर Open A New Digital Account पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपको यहाँ पर दो Option मिलेंगे एक Degital Saving Account और दूसरा Insta Saving Account है।
  • इन दोनों Account में आपको कोई भी फॉर्म भरकर बैंक में जमा करने की जरूरत नही होती है।
  • इसमे आपके Account को तुरंत ही Activate कर दिया जाता है लेकिन Digital Account के लिए आपको एक बार ब्रांच में Visit करना होगा।
  • बायोमेट्रिक Verification करवाने के लिए और इसके बाद आपके Account को तुरंत की Activate कर दिया जायेगा।
  • Digital saving Account में आपको 5 लाख का Insurance मिलता है और एक Platinum कार्ड भी दिया जाता है जिससे आप Atm से हर रोज 1 लाख रूपये तक निकल सकते है।
  • इसमे पैसे Deposit करने के लिए और Transaction करने के लिए कोई भी Limit नही है अगर आप Digital Saving Account Open करना चाहते है तो Apply Now पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको दो Option मिलेंगे Apply Now और Resume अगर किसी फॉर्म को भरते समय आपका Session Expire हो जाता है तो आप Resume के Option को Select करके उसमे अपना Mobile नंबर और Password डालकर उसी Page पर दोबारा जा सकते है तो अब Apply Now पर Click करे। यहाँ पर आपको कुछ Information मिलेंगी उन्हें अच्छे से पढ़ ले और Next पर क्लिक कर दे।
  • इस Page पर आपको अपना Email ID और Mobile Number Enter करना है और Referal Code को Blank छोड़ देना है इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको यहाँ पर Enter करना है और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करना है।
  • इस Page पर आपको कम से कम 8 Character का Password बनना होगा और Password को आपको Upercase, Lowercase, Digit और Special Charater में बनाये और Re-enter Password करे उसके बाद Security Question को Select करे और Next पर क्लिक करे।
  • FATCA/CRS Declaration में Yes Select करे।
  • जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक Page Open होगा वहां पर आपको अपनी Personal Detail को Fill करना है आप दिए गये Option को पढ़कर Details Fill कर सकते है।
  • अब आपको अपनी Additional Detail को Fill करना है।
  • यह पर आपको दो Option मिलेंगे आप यहाँ पर Enter Nominee Detail पर क्लिक करे और उसमे पूछे गये सारे Option को Fill करे।
  • इसमे आपको दो Option दिखाई देंगे यहाँ पर आपको By Locality Select करना है और Next पर क्लिक करना है और दिए गये Option को Fill करे।
  • यहाँ पर आपको एक Reference Code दिया जायेगा जो 15 दिन के लिए Valid होगा आपको अपना आधार कार्ड और Reference Code को लेकर SBI के उस ब्रांच में जाना है जिस ब्रांच को अपने Select किया था वहां पर आपका बायोमेट्रिक Verification किया जायेगा जिसके बाद आपका Account Active हो जायेगा।

योनो एसबीआई ऐप से पैसे कैसे भेजें (Yono SBI App Se Paise Kaise Bheje)

  • सबसे पहले Yono SBI App को Open करे और उसे Login With MPIN या Login With User देकर Login करे।
  • Login करने के बाद आप Yono SBI App के Dashboard में आ जायेंगे यहाँ पर आपको बहुत सारे Option मिलेंगे यहां पर हमें Fund Transfer करना है उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको सबसे नीचे एक Pay A Beneficiary का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे यहाँ पर आपको अपना Internet Banking Profile Password Enter करना है और फिर Confirm पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको तीन Option मिलेंगे जिसके Through आप पैसे भेजना चाहते है उसे Select करे जिससे आप पैसे भेजना चाहते है Account नंबर सबसे Common है तो उसे Select करके और Next पर क्लिक करे।
  • अब जिसे पैसे भेजना चाहते है उसकी Detail Enter करे उसके बाद आपका जो नंबर बैंक में Registered है उस पर एक OTP आयेगा उसे टाइप करके Next पर क्लिक करे उसके बाद आपको Your Transaction Is Successful का Message आयेगा मतलब आपके पैसे Transfer हो गये है।