जानिए WhatsApp Call Recording कैसे होती है, बहुत आसान है तरीका, करनी होगी वस ये सेटिंग

WhatsApp Call Recording : व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं। अब इसका इस्तेमाल ऑफिस वर्क में भी शुरू हो गया है। बहुत से लोग सामान्य कॉल करने के बजाय वॉट्सऐप कॉल करते हैं। ऐसे में कई यूजर्स सामान्य कॉल की तरह ही WhatsApp Call को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं। सवाल ये है कि क्या आप वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पर आपको वीडियो और ऑडियो कॉलिंग दोनों का मौका मिलता है।बात रिकॉर्डिंग की करें तो आपको डिफॉल्ट रूप से कोई सुविधा नहीं मिलती है। यानी आपको वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हालांकि, आप दूसरे तरीकों से कॉल रिकॉर्ड जरूर कर सकते है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी। आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? जी हां आप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर किस तरह WhatsApp Call रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

क्या आपके फोन में मिलता है सपोर्ट WhatsApp Call Recording

WhatsApp Call Recording

एंड्रॉयड पर व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना वेहद आसान है। इसके लिए आपको Call Recorder Cube ACR ऐप डाउनलोड करना होगा, हालांकि यह ऐप सभी फोन्स पर काम नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: गूगल मीट एप्प क्या है इसे कैसे यूज़ और डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi

इसके लिए आपको ऐप के सपोर्ट पेज पर जाना होगा, जिससे पता चल सके कि आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करेगा या नहीं अगर आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करता है, तो आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

WhatsApp Call Recording करने के लिए ऐसे होगी सेटिंग

  • आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Cube Call ऐप्लिकेशन सर्च करना होगा।
  • ऐप के मिलते ही आपको इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स को इसे ओपन करना होगा और इसे वॉट्सऐप पर स्विच करना होगा।
  • अब आपको वॉट्सऐप कॉल करते हुए Cube Call विजिट नजर आएगा।
  • अगर विजिट नहीं दिख रहा है, तो आपको Cube Call की सेटिंग में वापस जाना होगा और यहां  Force VoIP call को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको दोबारा कॉल करनी होगी और आपको विजिट नजर आने लगेगा।
  • अगर इसके बाद भी आपको एरर नजर आता है, तो इसका मतलब है कि ये ऐप आपके फोन पर सपोर्ट नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: Phone Hacking Signs : अगर आपके फोन में दिखें ये लक्षण तो फौरन हो जाएं अलर्ट, इनसे बज सकती है मोबाइल हैक होने की घंटी

क्या आप भी अपना फोन 100 पर्सेंट चार्ज करते हैं ? तो जान लीजिए क्या है बैट्री चार्जिंग का सबसे सही तरीका